2 से 4 दिसंबर तक जिला में होगा गीता जयंती समारोह, आयोजित होंगे कार्यक्रम

0
259
Panipat News/Geeta Jayanti celebrations will be held in the district from 2 to 4 December
Panipat News/Geeta Jayanti celebrations will be held in the district from 2 to 4 December

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला में 2 से 4 दिसम्बर तक गीता महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में गीता महोत्सव को बड़े ही हर्षोउल्लस और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी से इसकी तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि समय रहते अपने-अपने विभागों से सम्बंधित बेहतरीन तरीके से प्रबंधन और व्यवस्था करें।

गीता पूरे विश्व की धरोहर

उपायुक्त ने कहा कि गीता पूरे विश्व की धरोहर है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीमद्भगवद गीता को  जन्मस्थली हरियाणा प्रदेश ही है। गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ है, इसमें मनुष्य को कर्म करने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी गीता के संदेश को आत्मसात करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गीता जयंती महोत्सव को लेकर स्थानीय सामाजिक व शिक्षण संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

 

पानीपत में भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव

जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की सभी सामाजिक संस्थाओं की गीता जयंती महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा स्कूली बच्चों को महाभारत प्रसंग से जुड़े पानीपत जिला में स्थित तीर्थ स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। पानीपत जिला में भव्य ढंग से गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार तथा ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया

ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook