Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Institute of Law, पानीपत :आर्य पीजी कॉलेज में आयोजित डांस भाषण व अन्य कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें गांव करहंस स्थित गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के छात्रों ने डांस में बेहतर प्रदर्शन कर नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित करने पर कॉलेज में खुशी का माहौल है। इस दौरान कॉलेज पहुंचने पर इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन निशांत बंसल व प्रिंसिपल सुभाष कुमार ने विजेता छात्रों का स्वागत करते हुए हुए खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन निशांत बंसल ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन की अहम जरूरत है। जिसके जरिए समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में बच्चों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कॉलेज की उन्नति व विकास के लिए बेहतर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पानीपत के पीजी कॉलेज में आयोजित कंपटीशन में छात्रों ने डांस में बेहतर प्रदर्शन कर नकद राशि के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉक्टर प्रेरणा डावर वह कल्चर इंचार्ज अन्नू कुंडू का इसे सहयोग रहा।