Geeta Institute of Law : गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में ओपन हाउस काउंसलिंग सत्र का आयोजन 

0
346
Panipat News/Geeta Institute of Law
Panipat News/Geeta Institute of Law
Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Institute of Law, पानीपत : गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में एक ओपन हाउस काउंसलिंग सत्र आयोजित किया। जिसका संचालन निदेशक प्रशिक्षण डॉ. प्रेरणा डावर द्वारा किया गया। ओपन हाउस काउंसलिंग का आयोजन कॉलेज की सेंटर डायरेक्टर शिल्पा सरदाना के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें कॉलेज के सहायक प्रोफेसर दिव्यांशु चौधरी, साहिल कुमार, प्रज्ञा मित्तल, चिराग गोयल व योगिता आदि  का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में हरियाणा के अधिकांश प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र उपस्थित रहे जिन्हें करियर विकल्पों के बारे में उनकी शंकाओं को दूर किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उभरते कैरियर विकल्पों के बारे में अवगत कराकर उन्हें विकास की दिशा में उनकी यात्रा के बारे में मार्गदर्शन करना शामिल है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष मित्तल ने संबोधित करते हुए किसी भी करियर को चुनते समय स्मार्ट निर्णय लेने के बारे में छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन निशांत बंसल ने कॉलेज को इस ओपन हाउस काउंसलिंग सत्र को आयोजित करने के लिए बधाई दी और आगे भी इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।