आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कवी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद रणदीप कवी स्कूल में पहुंचे। उन्होने बच्चों को नैतिक मुल्यों बारे अवगत करवाया। वाणिज्य प्रवक्ता मोनिका ने स्वयं सेवको को सामाजिक संस्कारो के बारे जानकारी दी। शिविर में पहुंचे यातायात अधिकारी आशीष कुमार ने विदयार्थियों को यातायात के नियमो व कानून की जानकरी दी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के गुर सिखाए। मंच संचालन रणदीप मान ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण, कविता, संजीव, जयबीर उर्फ मोना भालसी, पूर्व सरपंच रामसिंह समेत गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।