कैंप लगाकर दी दांतो को स्वस्थ रखने की जानकारी

0
368
Panipat News/Gave information about keeping teeth healthy by setting up a camp
Panipat News/Gave information about keeping teeth healthy by setting up a camp
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर सीएचसी ददलाना की दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या साहनी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ददलाना और आंगनवाड़ी में कैंप लगाकर दांतो को स्वस्थ रखने की जानकारी दी। डॉ. दिव्या ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दांतो का मॉडल दिखाकर दांतो को साफ करने का सही तरीका बताया। साथ ही साथ उन्होंने दांतो और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कौन सा आहार खाएं, उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने विशेष रुप से आंगनवाड़ी में एकत्रित गर्भवती महिलाओं को दांतो की समस्याओं और उनसे निजात पाने के तरीके बताएं।

दांतो की देखभाल व मुंह में होने वाले बदलाव की जानकारी दी

उन्होंने गर्भावस्था में दांतो की उपयुक्त देखभाल व मुंह में होने वाले बदलाव की जानकारी दी। नवजात शिशुओं के दांतो को स्वस्थ रखने की विधि के बारे में भी बताया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दांत स्वस्थ होंगे तो हम भोजन को चबा चबा कर खाएंगे। जिससे भोजन जल्दी और आसानी से पचेगा और हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सतीश कुमार, एएनएम अनीता, आंगनवाड़ी वर्कर देवकी, कांता, रोहिणी, आशावर्कर शीला देवी, कमल और आशा रानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us: Twitter Facebook