आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को अनेक मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों के प्रति सचेत एवं जिम्मेवार हो। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में गीता इंजीनियर कॉलेज के सहायक प्रो. डॉ. ईशा बंसल ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए बाल अधिकारों के विषय में जानकारी दी। इस कार्यशाला में 11वीं एवं 12वीं के सभी कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया।
सभी को अपने कर्तव्य का समुचित पालन करना चाहिए
आधुनिक परिवेश में साइबर क्राइम बहुत अधिक होते हैं लड़कियों को तो विशेष रूप से इन के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा उनके विरुद्ध तुरंत ही कानून और अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। समाज में स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए सभी को अपने कर्तव्य का समुचित पालन करना चाहिए तथा मौलिक अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : Hiraba Modi Last Rites: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी पंचतत्व में विलीन, पीएम ने पार्थिव देह को खुद दिया कंधा