Gauravshali Bharat Rally : करनाल लोकसभा की पानीपत रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर बरसें, तो प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किए कांग्रेस पर करारे वार

0
224
Panipat News-Gauravshali Bharat Rally
मॉडल टाउन पहुंचे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत करते शहरी विधायक प्रमोद विज।
Aaj Samaj (आज समाज),Gauravshali Bharat Rally, पानीपत: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पानीपत में आयोजित करनाल लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर जमकर बरसें, तो प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी कांग्रेस पर करारे वार किए। अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के 15 दलों के गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि इनके पास ना नेता है, ना ही नीति है और इनकी नीयत में खोट है। ठाकुर ने रैली में विपक्ष के जमावड़े को भ्रष्ट लोगों की मंडली बोलते हुए लोगों से एक बार फिर ईमानदार नेता और ईमानदार सरकार चुनने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने सिलसिलेवार रखते हुए जनहित कार्यों का अहसास कराया। वहीं धनखड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया मोदी जी के नेतृत्व की कायल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर बनकर उभर रहा है। करनाल के सांसद एवं रैली के संयोजक संजय भाटिया ने भी मोदी सरकार के 9 साल के कार्य पब्लिक के सामने रखे। सांसद भाटिया और पानीपत की जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया।

 

Panipat News-Gauravshali Bharat Rally
मॉडल टाउन पहुंचे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत करते मॉडल टाउन के पार्षद लोकेश नागरू।
  • मॉडल टाउन पहुंचे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत करते मॉडल टाउन के पार्षद लोकेश नागरू
  • मॉडल टाउन पहुंचे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत करते शहरी विधायक प्रमोद विज
  • कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर

सुशासन के नए आयाम स्थापित किए  

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 सालों में गरीब को पक्के मकान, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है। हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया। आज 15 राज्यों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क मोदी सरकार ने खड़ा कर दिया। पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन दी। वर्तमान सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट, लड़ाकू विमान, लेटेस्ट हथियार दिए। कांग्रेस 70 साल में जो नहीं कर पाई हमने 9 साल में करके दिखाया है। 9 साल पहले की याद जनता को दिलाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि तब चुनाव के समय कांग्रेस के नेता तंज कसते थे कि गरीब मां का बेटा, बर्तन मांजने वाली का बेटा और चाय बनाने वाला देश क्या चलाएगा। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने देश बेचने वाली कांग्रेस को नकार दिया और ईमानदार चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। जो कभी किसी ने सोचा ना था वो 9 साल में मोदी सरकार ने ईमानदारी से करके दिखा दिया। भ्रष्टाचार मुक्त सरकारें कैसे चलाई जाती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्ध करके दिखा दिया। सुशासन के नए आयाम स्थापित किए।
  • जनता ने देश बेचने वाली कांग्रेस को नकार कर ईमानदार चाय बेचने वाले मोदी को प्रधानमंत्री बनाया: अनुराग ठाकुर
  • विपक्ष का गठबंधन एक ठगबंधन है, इनके पास ना ही है नेता और ना ही नीति: अनुराग ठाकुर
  • पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की कायल: ओम प्रकाश धनखड़
  • प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को युवा दिलों की धड़कन बताया

पटना में 15 दल साथ आए, लेकिन उनके दिल नहीं मिल पाए:  अनुराग ठाकुर

पटना में हुई 15 दलों की बैठक पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे साथ तो आए लेकिन उनके दिल नहीं मिले हैं। देवदास फिल्म की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपने रील फिल्म देखी, अब रीयल फिल्म देखिए कि कांग्रेस के हालात क्या हैं। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को दिल्ली और पंजाब छोड़ने की बात कर रहे हैं। ममता बनर्जी कांग्रेस को बंगाल, नीतिश कुमार बिहार, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश, लेफ्ट कांग्रेस को केरल छोड़ने की बात कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या अब कांग्रेस सिर्फ कुर्सी लगाने के लायक रह गई है।  उन्होंने कहा कि विपक्षियों की यह बैठक राहुल गांधी की शादी कराने पर ही सिमट कर रह गई। मंच से केंद्रीय मंत्री ने करनाल के सांसद संजय भाटिया के समर्थन में तालियां बजवाई और एक बार फिर से सबसे ज्यादा लीड से जिताने का आह्वान किया।

 

 

Panipat News-Gauravshali Bharat Rally
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर

 

अमेरिका की संसद में मोदी-मोदी के नारों की गूंज से हर भारतीय हुआ आनंदित : ओम प्रकाश धनखड़

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पहले रैली को  करनाल लोकसभा की पानीपत रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने सदा देश को नीचा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 9 सालों में विदेशों में देश का मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की संसद में जो मोदी-मोदी का नारा सुना उससे हर भारतवासी का दिल खुश हो गया, यही बदलता हुआ भारत है। अमेरिका की दो रातें सभी ने देखी जिससे हर भारतवासी गदगद हो गया, मन आनंद से भर गया।

पांडाल में बैठी पब्लिक झूम उठी

अमेरिका की संसद में अमेरिकी सांसदों द्वारा मोदी के भाषणों पर बार-बार ताली बजाकर सम्मान देने की घटना को भी प्रदेश अध्यक्ष ने भारत के लिए गौरव की बात बताई। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री का हाथ पकड़कर ले गए यह नजारा हम सभी ने देखा जिससे मन आनंदित हो गया। करनाल लोकसभा की पानीपत रैली में धनखड़ ने मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों और विकास कार्यों को गिनवाया। इस मौके पर उन्होंने जनता से अच्छा काम करने वाले को तीसरी बार मौका देने की हां भी भरवाई। रैली के दौरान संजय भाटिया के आग्रह पर लोक गायक गजेंद्र फोगाट ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनाए हुए गीत ‘‘मोदी-मोदी हो रही है’’ गाया तो पांडाल में बैठी पब्लिक झूम उठी।

ये रहे मौजूद 
इस मौके पर कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा सांसद, महिपाल ढांडा विधायक पानीपत ग्रामीण, प्रमोद विज विधायक पानीपत शहरी, राम कुमार कश्यप विधायक इंद्री, हरविंदर कल्याण विधायक घरौंडा, अर्चना गुप्ता जिला अध्यक्ष पानीपत, मेयर अवनीत कौर पानीपत, गजेंद्र सलूजा,महिपाल ढांडा विधायक पानीपत ग्रामीण, प्रमोद विज विधायक पानीपत शहरी, लोकेश नांगरू आदि सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।