Aaj Samaj (आज समाज),Gau Seva Yuva Shakti Morcha, पानीपत : रविवार को युवा शक्ति मोर्चा परिवार के सदस्यों के द्वारा जीटी रोड मकड़ गौशाला में गौ माता को गुड़ और हरा चारा सब्जियां इत्यादि खिलाई गई एवं पुष्पमाला समर्पित करके गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। युवा शक्ति मोर्चा के संस्थापक संदीप जिंदल एडवोकेट ने बताया कि गौ माता हमारे सनातन धर्म एवं हमारी संस्कृति की धरोहर है और गौमाता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति और संस्कारों को भूलना नहीं चाहिए।

टीम ने आज से 7 वर्ष पूर्व शुरू की थी

गौ सेवा युवा शक्ति मोर्चा की टीम ने आज से 7 वर्ष पूर्व शुरू की थी, उसका अनुसरण आज बहुत सी संस्थाएं कर रही है। गौसेवा के उपरांत सोनू जैन ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और गौसेवा और समाज सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए आगे की रूपरेखा के बारे ने चर्चा की। इस अवसर पर राजेश गोयल और सनी शर्मा ने बताया कि आगामी 2 महीने उनका सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा युवायों को मोर्चा के साथ जोड़ा जाएगा। आज की गौसेवा में मुख्यरूप ने सोनू जैन, सन्नी शर्मा, सुरेंद्र गर्ग, विवेक गर्ग, सुमित मित्तल, राजेश गोयल, दीपक जिंदल आदि सदस्य मौजूद रहे।