गौ रक्षा दल और कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम ने 14 गौवंशों को गोकशी से बचाया

0
499
Panipat News/Gau Raksha Dal and Kamdhenu Treatment Service Committee 
Panipat News/Gau Raksha Dal and Kamdhenu Treatment Service Committee 
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत रात्रि करीब 11 बजे गौ रक्षा दल और कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्यों को सूचना मिली किट एक कंटेनर जिसका नंबर एचआर 55 वी 3867 है, गौवंशों को गोकशी के लिए मेवात लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम सदस्यों की मदद से जीटी रोड पानीपत से दिल्ली लाइन बाईपास पर गाड़ियां को चेक करना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी।

कंटेनर में 14 बैल ठूस ठूस कर भरे हुए थे

मौके पर एसआई सुरेंद्र सरकारी गाड़ी बोलेरो चालक सत्यवान पहुंच गए। थोड़ी देर बाद पानीपत की तरफ से गोवंश से भरा कंटेनर जिसका नंबर एचआर 55 वी 3867 रंग ब्राउन था जो चारों तरफ से बंद था काफी तेजी से जीटी रोड पर दिल्ली की तरफ जा रहा था, जिसको इशारा करने के उपरांत ड्राइवर ने करीब 100 फुट आगे जाकर रोका और गाड़ी के पीछे देखा तो उसमे से मल मूत्र टपक रहा था। खुलवा कर चेक करने पर कंटेनर में 14 बैल ठूस ठूस कर भरे हुए थे, जो मेवात गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे।

 

Panipat News/Gau Raksha Dal and Kamdhenu Treatment Service Committee 
Panipat News/Gau Raksha Dal and Kamdhenu Treatment Service Committee

सुखदेव ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया

ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुखदेव पुत्र निरंजन सिंह निवासी लुधियाना पंजाब का बताया। बैलों के बारे में पूछने पर सुखदेव ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। टीम सदस्य रिंकू आर्य, मोहित शर्मा, साहिल शर्मा और अमित दहिया ने गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर करवा कर पुलिस के हवाले कर दिया और सभी बैलों को समालखा गौशाला में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इस मौके पर अंकित छौक्कर, राहुल गौयल, रिंकू आर्य, साहिल शर्मा, मंदीप भापरा, मोहित, संदीप, गौरव, सुनील कपूर, भूरा सोनीपत, प्रदीप भापरा के साथ सेकडो गौभक्त मौजूद रहें हैं।

ये भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें :अवैध हथियार व दो जिंदा रौंद के साथ एक गिरफतार

ये भी पढ़ें : पांच दिवसीय शहीदे आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook