- दोनों को एक देसी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित किया था गिरफ्तार
Aaj Samaj (आज समाज),Gangster Rakesh alias Pampu Gang,पानीपत : पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन की टीम ने गत रविवार को गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैग के गुर्गे राहुल उर्फ भूरी पुत्र कृष्ण निवासी भूरी व राहुल उर्फ गुढ़ा पुत्र रामफल निवासी गुढ़ा सोनीपत को एक देसी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम गत रविवार को गश्त के दौरान समालखा में चुलकाना रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सदिग्ध किस्म के दो युवक गांव किवाना की और से पैदल पैदल समालखा की तरफ आ रहे है। युवकों के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने किवाना मोड़ चुलकाना रोड पर दोनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राहुल उर्फ भूरी पुत्र कृष्ण निवासी भूरी व राहुल उर्फ गुढ़ा पुत्र रामफल निवासी गुढ़ा सोनीपत के रूप में बताई।
देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद
तलाशी लेने पर आरोपी राहुल उर्फ भूरी की पेंट से एक देसी पिस्तौल 315 बौर व राहुल उर्फ गुढ़ा की पेंट की जैब से 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पिस्तौल को खोलकर चैक किया तो लोडेड मिला था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस गांव सिवाह निवासी राकेश उर्फ पंपू पुत्र बलराज ने कुछ दिन पहले हिमाचल के रोपड़ मंडी से एक युवक से उनकों दिलवाए थे। गहतना से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। वीरवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ भूरी व राहुल उर्फ गुढ़ा गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैंग के गुर्गें है। आरोपी राहुल उर्फ भूरी के खिलाफ मारपीट, हत्या, रंगदारी मांगने व आर्म्स एक्ट के 5 मुकदमें पानीपत में दर्ज है। जिनमें से 3 मुकदमों में अभी तक फरार चल रहा था। आरोपी राहुल उर्फ गुढ़ा के खिलाफ लूट, रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के पानीपत, रोहतक व सोनीपत में 11 मुकदमें दर्ज है। आरोपी राहुल उर्फ गुढ़ा पहले अमरजीत रिठाल गैंग का सदस्य था। बाद में वर्ष 2018 में राकेश उर्फ पंपू गैंग में शामिल हो गया था। आरोपी राहुल गुढ़ा पानीपत में दर्ज 4 मुकदमों में अभी तक फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी गैगस्टर राकेश उर्फ पंपू फरार चल रहा है। आरोपी पर थाना किला में नवम्बर 2022 में दर्ज मारपीट व रंगदारी मांगने के मामले में गत जनवरी में हरियाणा पुलिस की और से 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात