आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में बस स्टैंड के पीछे मोबाइल मार्केट में प्रशासन ने मुहिम चलाकर गैंगस्टर अरूण उर्फ धारा निवासी गांव नारा द्वारा किए गए अवैध कब्जे को छुड़वाया था। प्रशासन ने यहां सितंबर माह में कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया था। इस प्लाट पर गैंगस्टर ने फिर से कब्जा करने की कोशिश की। उसने प्लाट मालिक को धमकाया कि या तो वह प्लाट दे दे, या वह 50 लाख रुपए रुपए दे दे। नहीं तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने गैंगस्टर धारा को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
गाली-गलौज की और उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी
सीआईए 2 प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि सिटी थाना में सुशील निवासी मॉडल टाउन ने शिकायत देकर बताया था कि उसका सुखदेव नगर में सिटी हार्ट होटल के पास 190 गज का प्लाट है। प्लाट पर अरूण उर्फ धारा निवासी नारा ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। अरूण एक आदतन अपराधी है, जिस पर काफी मुकदमे दर्ज है। सितंबर 2022 में प्रशासन ने प्लाट कब्जा मुक्त करवा कर उसके हवाले कर दिया था। 22 जनवरी को वह अपने प्लाट की चार दीवारी करवाकर गेट लगवा रहा था। करीब 11:20 बजे एक लड़का बाइक पर आया और उसने धमकाते हुए अपना फोन उसके कान पर लगाया और अरूण से बात करवाई। धारा ने फोन पर गाली-गलौज की और उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
अरूण ने अपने कई गुर्गों को भेजकर प्लॉट की दीवार तुड़वा दी
सुशील 25 जनवरी को अपने प्लाट पर आया तो देखा कि प्लॉट की चारदीवारी और गेट गिरा हुआ था। आस पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें 24 जनवरी की रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर ट्राली से कई व्यक्ति दीवार गिराते हुए दिखे। उसका काफी नुकसान हुआ है। अरूण ने अपने कई गुर्गों को भेजकर प्लॉट की दीवार तुड़वा दी। आरोपी ने दोबारा से प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश की है। सुशील की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 427, 447, 387, 120बी, 506, 511 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गांव नारा से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी धारा ने बताया कि उसने अपने साथी आरोपी रितेश निवासी खैल बाजार व गौतम निवासी सौदापुर के साथ मिलकर उक्त वारदात की। उसने अपने दोनों साथी आरोपियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कहकर वारदात को अंजाम देने में शामिल किया था।
ये भी पढ़ें : मन की बात के जरिए मोदी ने दिया देश के नाम बड़ा संदेश : आजाद सिंह
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह