आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गणेश मंदिर राम लाल चौक का दर्शनीय स्थल होगा। उक्त विचार गीता मनीषी महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ज्ञानानंद महाराज ने कहे। वह गणेश मंदिर के शिला पूजन के कार्यक्रम में प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नास्तिक लोग अधिक मंदिर खुलने का बिना बात के कुतर्क करते हैं, जबकि उन्होंने उन्हें अपनी शक्ति का प्रयोग मांसाहार व मदिरा के खिलाफ लगाना चाहिए। जितने गुरुद्वारे व धर्म केंद्र खुलेंगे वह सभी के सभी श्रद्धा प्रेम व सेवा के प्रकल्पओका का विस्तार ही करेंगे। आसन कला गुरुद्वारे के प्रमुख संत भाई सतनाम ने कहा कि सभी धर्मों के धर्मस्थल श्रद्धा के साथ साथ सेवा के प्रकल्प  को भी धारण करें यह समय की जरूरत है।

मंदिर को आधुनिक दृष्टि से बनाने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है

गणेश मंदिर के अध्यक्ष बलदेव गांधी व महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि मंदिर को आधुनिक दृष्टि से बनाने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है। भारत विख्यात संदीप कौशिक इसकी वास्तुकला विनिर्माण कला काऊ को प्रारूप देंगे।
उद्घाटन समारोह के पश्चात जब गणेश मंदिर समिति की ओर से महाराज को श्रद्धा स्वरूप दक्षिणा दी गई तो महाराज ने दीक्षा लेने से मना कर दिया और अपनी ओर से धनराशि प्रसाद स्वरूप मंदिर में दी। इस दृश्य को देखकर सभी लोग भावविभोर हो गए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बलदेव गांधी, हरीश बंसल, सीए जोगिन्दर गाबा, सतीश फुटेला, गुलशन धमीजा, विकास गोयल, राकेश बंसल, सतवीर गोयल, सुमित ठकराल, कृष्ण फुटेला, जोगिन्दर कुंडू, अशोक गुम्बर ओम प्रकाश सपडा, राम निवास गर्ग, जोगिन्दर गाबा (गाबा ट्रेडर ), सुभाष कक्कड़, नंद लाल भाटिया, नरेश गुप्ता, संजय गुप्ता, राज कुमार शर्मा, राजिन्दर गाबा, अश्वनी धींगड़ा एमसी, महेश डाबर, सेवा राम बंसल, नीरज ग्रोवेर, नरेश डाबर, वीरेंद्र तनेजा, कृष्ण तनेजा, कप्तान गर्ग, महेंद्र छाबड़ा, संत लाल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।