गणेश मंदिर सेवा समिति ने ठाकुर जी को करवाई नगर परिक्रमा

0
295
Panipat News/Ganesh Mandir Seva Samiti got Thakur ji circumambulated in the city
Panipat News/Ganesh Mandir Seva Samiti got Thakur ji circumambulated in the city
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गणेश मंदिर सेवा समिति भाटिया कॉलोनी द्वारा ठाकुर जी की नगर परिक्रमा निकाली गई। यह नगर परिक्रमा गणेश मंदिर से शुरू होकर नगर में निकाली गई, क्योंकि कल ग्रहण होने के कारण आज कार्तिक का अंतिम दिन भी है और आज ही देव दीपावली हुई है और गंगा स्नान भी है। इसी उपलक्ष्य में ठाकुर जी को नगर भ्रमण करवाया गया, क्योंकि जब ठाकुर जी नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं तो ठाकुर जी का आशीर्वाद सभी शहर वासियों पर भरपूर बरसता है। गणेश मंदिर सेवा समिति के प्रधान बलदेव गांधी और महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सवेरे सवेरे के टाइम ठाकुर जी को घर घर नगर फेरी करवाई जा रही है, जो ठाकुर जी को अपने घर बुलाता है ठाकुर जी के भजन गाए जाते हैं।

हर हिंदू को अपने घर में ठाकुर जी की फेरी करवानी चाहिए

ठाकुर जी के भजनों के ऊपर नृत्य किया जाता है, तो उस घर में उस परिवार पर ठाकुर जी की कृपा बरसती है। इस अवसर पर पंडित मदन लाल ने कहा कि हर हिंदू को अपने घर में ठाकुर जी की फेरी करवानी चाहिए। इस अवसर पर अशोक गुंबर, सतीश फुटेला, अशोक, गुलशन धमीजा, उमा पंडित, राजरानी कक्कड़, कमलेश नारंग, रेखा डावर, नीलम भाटिया, आशु गांधी, संतोष बंसल, नीलम बंसल, रितु, अनिता बंसल, अशोक, नरेश डावर, बिट्टू डावर, नंदलाल भाटिया, सुभाष कक्कड़, राजेंद्र गब्बा, करण सिंह कुंडू, जोगिंदर गाबा, मोंटू ठुकराल, बिट्टू डाबर, दीपक अरोड़ा, जोगिंदर गाबा, हेमंत शर्मा, लकी गुंबर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook