(Panipat News) मतलौड़ा। पीकेजी कॉलेज में आज गणेश पूजा के अवसर पर गणेश जी की स्थापना की गई! नई शिक्षा नीति में भी कार्यस्थल अध्यात्म पर ज़ोर दिया गया है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश जी का स्वागत पंडित दीपक के द्वारे किया गया और गणेश जी को द्वार से अंदर आसन पर लाया गया l कॉलेज के चेयरमैन सीए गौरव जैन  व निदेशक डॉक्टर राजेश गार्गी ने मंत्र उचारण के साथ गणेश जी की स्थापना करने में अपना पूरा सहयोग दीया,साथ में रजिस्ट्रार रमेश अहलावत जी भी मौजुद रहे।

सभी अध्यापक एव छात्रों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया निर्देशक डॉ राजेश गार्गी ने संदेश दिया के हमे गणेश जी के परिवार से यह शिक्षा लेनी चाहिए कि रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ सब कुछ होते हुए भी हम अपने जीवन में किस प्रकार संतुष्ट रहें।चेयरमैन गौरव जैन ने बताया कि  प्रत्येक शुभ और मांगलिक कार्यों में सर्वप्रथम गणेश जी को पूजा जाता हैं। गणेश जी को प्रथम पूज्य देव कहा गया है। श्री गणेश  सुख समृद्धि दाता भी है। इनकी कृपा से परिवार ब संस्था पर आने वाले संकट और विध्न दूर हो जाते हैं। गणेश जी का विसर्जन 17 सितंबर को यमुना में किया जाएगा।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ हरीश कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष, डॉ. अमित शर्मा  एवं दीपक शर्मा प्रमुख डीडीयू मुख्य रूप से उपस्थित रहे