G20 – Activities Organized In ITI : जी20 के तहत आईटीआई में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

0
212
Panipat News-G20 - Activities Organized In ITI
Panipat News-G20 - Activities Organized In ITI
Aaj Samaj (आज समाज),G20 – Activities Organized In ITI,पानीपत:  जी20 के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत के जन भागीदारी के तहत एक जून से 15 जून तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न व्यवसाय एवं छात्रों ने स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास एवं व्यवसाय की प्रदर्शनी में भाग लिया। उपायुक्त द्वारा 12 जून को प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया एवं छात्र छात्राओं को उद्योग संबंधित लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रूबरू होने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया। 15 जून गुरुवार को समापन समारोह पर प्रधानाचार्य द्वारा उपरोक्त जीवन में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिका रंजना शर्मा, रमेश कुमार, मीनाक्षी, मोहनलाल, मोनिका, रविंद्र सिंह व कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र सिंह आदि स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं का व्यक्तिगत विकास हो सके।