Panipat News फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड ने समालखा में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 

0
112
Panipat News Fusion Finance Limited organized financial literacy awareness program in Samalkha
समालखा :  फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड ने , समालखा, हरियाणा में ‘वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक रबिंद्र महरौली और समाजसेवी अनिल बेनीवाल शामिल हुए।
अतिथियों ने फ्यूज़न के इस प्रयास की सरहाना करते हुए महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में लोगों को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों जैसे बचत, खर्च, सरकारी योजनाओं के बारे में नाटक और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम से लगभग 120 महिलाओं ने जानकारी का लाभ उठाया।
फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा हैं बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी. एस. आर) कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है।
 इस अवसर पर कंपनी के प्रमुख श्री अमरदीप, विकास कटियार, वीरेंद्र कम्बोज, निरपेश तंवर, मनोज धामा आदि मौजूद थे।

फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड (पूर्व- फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड):

फ्यूजन फाइनेंस [बीएसई (बीओएम: 543652) और एनएसई (एनएसई: फ्यूजन)], 2010 में स्थापित, भारत के प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) में से एक है, जो देश में लगभग 40 लाख ग्राहकों के जीवन को छू रहा है। फ्यूजन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले स्तर में अवसरों का सृजन करना था, जिसमें ग्रामीण वंचित क्षेत्रों में और वंचित महिला उद्यमियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यह देश के शीर्ष एनबीएफसी एमएफआई में से एक है, जिसकी प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 11,476 करोड़ रुपये है। कंपनी 31 मार्च 2024 तक 22 राज्यों सहित 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 1,297 शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के साथ लगातार बढ़ रही है। फ्यूजन मजबूत व्यापार प्रथाओं और पारदर्शी नीतियों में विश्वास करता है, जो अपने ग्राहकों के प्रति ग्राहक-केंद्रित प्रयासों में व्यक्त होता है और स्थायी और संतुलित हितधारक मूल्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।