पानीपत। मंगलवार को केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत द्वारा कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं वादाखिलाफी के विरोध में थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विरोध प्रदर्शन करते हुए, हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रोजेक्ट ओग्रेनाइजर कृष्ण मलिक ने की और अपने अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूनियन की पांच सूत्रीय मुख्य मांगों जैसे कि 1.पुरानी पेंशन बहाल करना 2. हरियाणा रोजगार कौशल विभाग को भंग करना 3.एक्स ग्रेसिया बिना शर्त लागू करना 4. मेडिकल कैशलेस फैसिलिटी लागू करना 5. कच्चे कर्मचारियो को पक्का करना। सरकार इन पांचों मांगों जल्द से जल्द लागू करे अन्यथा गम्भीर परिणाम होंगे और हरियाणा के कर्मचारी आंदोलन और तेज करेंगे। ”
राज्य स्तर पर आंदोलन करेगी यूनियन
केन्द्रीय परिषद में उप महासचिव जयवीर मान अपने सम्बोधन में सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार समय रहते होश में आए और कर्मचारियों की इन जायज मांगों को जल्द से जल्द माने क्योंकि कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ और एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हैड आफिस भिवानी पूरे राज्य स्तर पर आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। आज के रोष प्रदर्शन का संचालन यूनिट सैक्रेटरी दर्शन लाल ने किया। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार (बिजली विभाग) के नाम चीफ इंजीनियर थर्मल पानीपत को ज्ञापन सौंपा। इस रोष प्रदर्शन को मुख्य रूप से अशोक खासा, चन्द्रपाल चांवरिया, विनोद पाल, संदीप, नरेश देसवाल, सुरेंद्र छिल्लर, राजेंद्र लाठर, जयवीर शर्मा, संजय पांचाल, श्याम लाल डाबला, राकेश शर्मा, देसराज, कृष्ण रावल, सुनिल सैनी, सुधीर शर्मा, जयदीप हुड्डा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप