Panipat News : नेशनल पब्लिक स्कूल लोहारी के ग्राउंड में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

0
113
  • 45 रन से आर्य आदर्श की टीम ने जीत हासिल की

(Panipat News)पानीपत/मडलौडा। नेशनल पब्लिक स्कूल लोहारी के ग्राउंड में आर्य आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू दीवान नगर, कच्चा कैंप पानीपत एवं नेशनल पब्लिक स्कूल लोहारी के मध्य नेशनल पब्लिक स्कूल ग्राउंड में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नेशनल पब्लिक स्कूल ग्राउंड में किया गया।

फ्रेंडली क्रिकेट मैच का टॉस करवाने से पूर्व नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन मलिक ने सभी खिलाड़ियों परिचय प्राप्त किया। वहीं संयुक्त टीमों के मध्य मैच का शुभारंभ करवाते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल के महत्व के बारे में बताया।

प्रधानाचार्य सुमन मलिक ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल को पूर्ण ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए। हर एक छात्र को कोई एक खेल जरूर खेलना चाहिए। खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। वहीं हरियाणा सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास कर रही है। नीरज चाेपड़ा जैसे ओलपिंयन से खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में आर्य आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू दीवान नगर पानीपत की टीम ने 45 रनो से मैच को जीता। इस मौके पर इस मैच में लक्की दहिया, गौरव गांधी, एकता कोचर, सीमा धामा, सिया गिरधर, सुमन शर्मा , रितु रमन आदि अध्यापक उपस्थित रहे व सहयोग किया।

यह भी पढ़ें : Panipat News : मुख्यमंत्री के विशेष ऑफिसर पंकज नैन ने ली अधिकारियों की बैठक