पानीपत। आर्य बाल भारती परिसर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता एवं महान स्वतंत्रता सेनानी और बलिदानी मंगल पांडे की जयंती पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि  कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक ने कहा कि यह देश उन सभी ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों बलिदानियों का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने इस देश को आजाद करवाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।