आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से अग्रवाल मंडी से 3 बस माता वैष्णो देवी शिवखोड़ी की निशुल्क यात्रा के लिए रवाना हुई। मुख्य अतिथि विजय जैन, जगदीश जैन और विजयलक्ष्मी पालीवाल ने नारियल तोड़कर बस को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने कहा समाज सेवा संगठन निशुल्क माता वैष्णो देवी शिवखोड़ी की यात्रा करा कर बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है। आज के समय में जिंदगी की भाग दौड़ में इंसान अपने मां-बाप को यात्रा नहीं करा पाता, लेकिन संगठन जो बच्चे अपने मां-बाप को अपने पास नहीं रख सकते। उन बुजुर्गों को वह जो माता वैष्णो देवी शिवखोड़ी जाने में सक्षम नहीं है। उनको यात्रा कराई जा रही है।

संगठन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि आज करीब 200 सवारियां पानीपत वह आसपास के गांवों से माता वैष्णो देवी वह शिवखोड़ी यात्रा करने जा रही है। यह यात्रा शाहबाद मारकंडेश्वर महादेव मंदिर, माता वैष्णो देवी, नवदुर्गा टेंपल, जीतू बाबा मंदिर, शिवखोड़ी, चीचि माता मंदिर, ब्रह्मसरोवर स्नान कुरुक्षेत्र मां भद्रकाली शक्तिपीठ के दर्शन करने का सौभाग्य सभी को प्राप्त होगा। संगठन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रवीण जैन ने सभी सहयोगियों का, अतिथियों का व यात्रियों का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि समाज सेवा संगठन हर तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर जनहित के कार्य करता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुरेश मित्तल, अतिथि नीरज गोयल, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, अमित जैन, अनुज जैन, सुरेश जैन, महेश, रामकुमार, भूपेंद्र सिंह सग्गू काजल जैन, निशा बंसल काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।