Free Medical Camp at District Secretariat : जिला सचिवालय में डॉ. प्रेम अस्पताल की ओर से लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

0
161
Panipat News/Free Medical Camp at District Secretariat
Panipat News/Free Medical Camp at District Secretariat
  • शिविर में शुगर, बीपी और आंखों के 110 मामले आये
Aaj Samaj (आज समाज),Free Medical Camp at District Secretariat, पानीपत: उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सचिवालय के तृतीय तल पर बुधवार को डॉ. प्रेम आंखों के अस्पताल और जिला प्रशासन के सहयोग से एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, शुगर और आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों ने अपनी बीमारियों की जांच कराई। शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करना व उपचार प्रदान करवाना था। यह शिविर सवेरे 9 बजे प्रारंभ हुआ व दोपहर बाद तक जारी रहा। शिविर में विभिन्न रोगों के 110 मामले आये। डॉ. प्रेम आंखों के अस्पताल की टीम के 8 सदस्यों के दल ने मौके पर रोगियों के विभिन्न रोगों की जांच की व उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई। शिविर में ज्यादा मामले आंखों के रोगों से संबंधित आये। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान प्रदीप, कोऑर्डिनेटर अतिमा, मोनिका, दिलशाद, अनुज, पूनम आरती आदि मौजूद थे।