Free Medical Camp : अभिभावकों और बच्चों के लिए फ़्री मेडिकल कैंप आयोजित

0
328
Panipat News/Free Medical Camp at Arya Senior Secondary School
Panipat News/Free Medical Camp at Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Free Medical Camp,पानीपत: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले अभिभावकों और बच्चों के लिए फ़्री मेडिकल कैंप लगाया गया। यह मेडिकल कैंप पार्क हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया। कैंप का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रबंधक रामपाल जगलान और विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने रिबन काटकर किया। पार्क हॉस्पिटल की ओर से शिविर को सुचारु रूप से चलाने के लिए यूरोलाजिस्ट डॉक्टर सचिन और पेडियाट्रिक डॉ खरबंदा, डॉ सोनिया चोपड़ा आये हुए थे।

कोरोना कॉल के बाद से सभी में रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट पाई गई

कोरोना कॉल के बाद से सभी में रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट पाई गई, जिसकी वजह से बीमारियों ने शरीर में घर कर लिया। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ऐसे शिविरों का आयोजन करवाता रहता है, जिससे बच्चों में पनपने वाले बीमारियों का समय से पहले पता लग सके। आज इस शिविर में बच्चों की आंखों की जांच की गई। साथ में उन्हें दवाइयां भी दी गई। इसके अलावा मधुमेह, बीपी, ईसीजी जैसी दूसरी तेज़ी से बढ़ रही बीमारी की जांच और बचाव के उपाय बताते हुए दवाइयां भी प्रदान की गई।

अभिभावक विद्यालय की इस पहल से काफ़ी ख़ुश नज़र आए

अभिभावक विद्यालय की इस पहल से काफ़ी ख़ुश नज़र आए और उन्होंने विद्यालय की पूरी प्रबंधक समिति और प्राचार्य का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने बच्चों और उनके माता पिता के लिए इतना आवश्यक क़दम उठाया। अभिभावकों ने कहा कि अनुशासन और शिक्षा के लिए यह विद्यालय सबसे उत्तम कार्य कर रहा है और हमें अपने बच्चे का दाख़िला इस विद्यालय में कराकर बहुत खुश हैं।