Panipat News: मुखीजा कॉलोनी में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 

0
476
पानीपत। पानीपत वार्ड नंबर 18 की मुखीजा कॉलोनी में सेवा ही संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और आंखों का कैंप लगाया गया। कैंप में लगभग 240 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। वहीं नाड़ी रोग विशेषज्ञ द्वारा लोगों की नाड़ी देखकर बीमारी की जांच की गई। कैंप में स्वास्थ्य जांच करवाने और आंखों की जांच करवाने वाले लोगों को चश्मे और दवाइयां मुफ्त में वितरित की गई।
कैंप के आयोजन अमित कौशिक ने बताया कि कैंप में बी.पी.,शुगर के अलावा लोगों की आंखों की जांच की गई। इसके साथ ही नाड़ी रोग विशेषज्ञ द्वारा लोगों की नाड़ी देखकर दवाईयां दी गई। कैंप में लगभग 240 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई स्वास्थ्य जांच कैंप में लोगों को दवाइयां और चश्मा मुफ्त में वितरित किए गए। कौशिक ने बताया कि हमारा कैंप लगाने का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाना है, जो लोग बाहर अस्पताल में जाकर इलाज नहीं करवा सकते। कैंप में डॉ.वेद ओमप्रकाश, डॉ. दुरेजा, डॉ. वरुण गोगिया और डॉ. बबीता के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।