Panipat News दिशा दिव्यांग स्कूल के विशेष बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
86
Free health checkup camp for special children of Disha Divyang School

पानीपत। इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन एवं देवी मूर्ति अस्पताल द्वारा दिशा दिव्यांग स्कूल के विशेष बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 से अधिक विशेष बच्चों की सम्पूर्ण जांच देवी मूर्ति अस्पताल में की गई, जिसमें निदान परीक्षण और मुफ्त दवाओं की भी व्यवस्था की गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिविर के दौरान बच्चों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनके अभिभावकों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।

संयुक्त संपादिका दीप्ति जैन ने अध्यक्ष अनु कालरा की उपस्थिति में इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को ताजगी देने के लिए रिफ्रेशमेंट्स भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल बना रहा। संपादिका रितिका गर्ग ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और विशेष बच्चों की जरूरतों को समझ कर उनकी मदद करना है। डॉ. हितेश कुमार (बाल रोग विशेषज्ञ) का निस्वार्थ सेवा के लिए विशेष धन्यवाद, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता से बच्चों की देखभाल की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों और चिकित्सकों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रिंसिपल शीना शर्मा ने क्लब एवं अस्पताल का दिल से आभार किया।