पानीपत। रविवार को 198 मरीजों ने जन सेवा दल के सहयोग एनटीसी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान न्यूरो सर्जन डॉक्टर अनिल ने 125 मरीजों को, 40 मरीज को डॉक्टर सचिन, 15 मरीजों को गायनी डॉ रीता व 18 मरीजों को डॉ आरती नागर फिजियोथैरेपीस्ट ने जांचा और सभी को फ्री की दवाइयां भी दी। मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक महिपाल ढाड़ा और विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद लोकेश नागरू, जन सेवा दल के प्रधान किशन मनचंदा को बुके देकर इनका सम्मान किया गया।
हर मरीज का बहुत कम रेट पर इलाज कराएंगे
ग्रामीण विधायक ने डॉक्टर अनिल की बहुत ही प्रशंसा की और कहा कि जन सेवा दल के साथ मिलकर यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। पार्षद लोकेश नागरू ने कहा पानीपत में बहुत ही अच्छा न्यूरो सर्जन डॉक्टर मिला है। अब लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा और जो जन सेवा दल लोगों के हित भलाई के लिए कार्य करता है। हमारे पानीपत के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है जन सेवा दल। जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी का कहना है वह हर मरीज का बहुत कम रेट पर इलाज कराएंगे। इस हॉस्पिटल में जन सेवा दल के सभी सदस्य वहां पहुंचकर हर मरीज की बेहतर तरीके से जांच करवाई जाएगी, इससे सभी को लाभ पहुंचेगा।