आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार महाशिवरात्रि के अवसर पर साईं शरंणम मंदिर इंसार बाज़ार में निशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी एवं आंखो के चेकअप शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं चश्मे वितरित किए गए। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक सुनील सहगल ने बताया कि आज बहुत से लोग कई असाध्य रोगों से ग्रस्त हैं, जैसे बच्चादानी की रसोली, पित्ताशय एवं गुर्दे की पथरी, किडनी एवं लीवर संक्रमण, बवासीर, कैंसर, सोरायसिस, गांठ इलेक्ट्रो होम्योपैथी इन सभी बीमारियों को जो कि रस एवं रक्त को शुद्ध कर के बिना ऑप्रेशन पूर्णत जड़ से ठीक करने की शक्ति रखती है।

संदेश हम जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं

यही संदेश हम जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि आम जन इसका लाभ ले सके। समारोह में विधायक प्रमोद विज ने भी शिरकत की ओर अपनी और से हर तहरा का सहयोग देने का आश्वासन दिया, इसके अलावा राजकुमार मलहोत्रा, चरणजीत खट्टर, डॉ. पंकज, राजकुमार डाबर, जी.एम.युवा क्लब एवं इंसार बाज़ार एसोसिएशन के सदस्य मजूद रहे।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook