आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में भारत विकास परिषद एवं जैन समाज द्वारा संयुक्त रूप 18 जनवरी को होने वाले दिव्यांग शिविर उपलक्ष्य में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को अंसल गेट नंबर 2 जैन स्थानक में जैन समाज एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें भारत के किसी भी राज्य व शहर से कोई भी दिव्यांग व्यक्ति जिसका किसी कारणवश हाथ या पैर कट गया है या पोलियो के कारण नहीं है तो वह इस शिविर में आकर अब कृत्रिम अंग के लिए अपना नाप दे सकता है।
शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा
जिसके लिए लाभार्थी अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आए और जैसे ही वह कृत्रिम अंग तैयार हो जाता है, फोन के माध्यम से उनको सूचित कर शिविर में बुलाकर उन्हें अंग लगा दिया जाएगा। जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। जिसके उपलक्ष्य में जैन समाज एवं भारत विकास परिषद मिलकर निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर लगा रहा है। जिसका समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जो बिल्कुल निशुल्क रहेगा। सिर्फ आने वाले व्यक्ति को आने का खर्च खुद उठाना पड़ेगा।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं
शिविर में पहुंचने पर खाने की सारी व्यवस्था समाज द्वारा की जाएगी। सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं। इस मौके पर प्रवीण गुप्ता प्रांत सचिव, सुरेश रावल, शिव कुमार मित्तल, दीपिका सिंगला, सीए योगेश गोयल, अजय गुप्ता, राजेश गोयल, सुरेंद्र सिंगला, सुनील चिंदा, प्रधान गौतम जैन, राजेंद्र जैन, जगदीश जैन आनंद जैन, सुशील जैन, सौरभ जैन सुभाष जैन अमित जैन आदि उपस्थित रहे।