एआईएमए द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर आयोजित

0
337
Panipat news/Free Ayurvedic counseling camp organized by AIMA
Panipat news/Free Ayurvedic counseling camp organized by AIMA
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। श्री गुरु रामदास सिंह सभा गुरुद्वारा रिंग रोड मॉल मॉडल टाउन में एआईएमए द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 3 जुलाई 2022 रविवार को लगाया गया था। इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र कौशिक एवं श्री गुरु रामदास सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान गुरुशरण सिंह रहे। चिकित्सा एवं परामर्श के लिए अपने अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र कौशिक, डॉ देवेश तायल, डॉ अभिलाषा तायल, डॉ सुनील दत्त आए। शिविर में त्वचा रोग, हड्डियों के दर्द एवं हड्डियों के संबंधित बीमारी, अस्थमा यानी श्वास रोग, मुख के लकवे के रोग, शुगर का इलाज एवं बीपी की शिकायत, कब्ज, एसिडिटी, स्त्री रोग में सफेद पानी की शिकायत, पीरियड का ज्यादा होना आदि की समस्याओं का समाधान एवं शरीर की शुद्धि के लिए पंचकर्म का इलाज लोगों तक बताया गया।

 

Panipat news/Free Ayurvedic counseling camp organized by AIMA
Panipat news/Free Ayurvedic counseling camp organized by AIMA
डॉक्टर आशा सिंगल ने फिजियोथैरेपी के द्वारा कई लोगों का जोड़ों के दर्द का समाधान किया। इस शिविर का आयोजन का जिम्मा समिति गठन के सदस्य डॉ ध्रुव डूडेजा, डॉ खुशबू बजाज, डॉ मनसा वशिष्ठ एवं डॉ रिया ने बड़ी खूबी से किया। वैद्य अभिलाषा तायल का मानना है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा एक ऐसी पद्धति है जहां पर रोगों से छुटकारा पाने के साथ-साथ पूर्णता रोग मुक्त हो जाते हैं और एक स्वस्थ जीवन की कामना कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने यह शिविर आयोजित किया था, ताकि समाज स्वस्थ और खुशहाल रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन