आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले में दो लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने एक युवक के खाते से बिना कोई जानकारी लिए 99 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि एक दंपति को बातों में उलझाकर एटीएम बूथ पर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों मामलों की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी। शिकायत कर्ताओं की शिकायतों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।
पहली बार में 49 हजार व दूसरी बार में 50 हजार रुपए निकाले गए
जानकारी मुताबिक सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास नगर निवासी नौशाद आलम ने बताया कि उसका एक निजी बैंक में सेविंग खाता है। 18 जुलाई की दोपहर को उसके खाते से दो बार रुपए डेबिट हुए हैं। पहली बार में 49 हजार व दूसरी बार में 50 हजार रुपए निकाले गए हैं। नौशाद का कहना है कि उसके पास न ही कोई मैसेज आया, न कोई लिंक या फोन आदि आया। उक्त राशि किस तरह उसके खाते से निकली है, इस बारे में उसे कुछ भी नहीं पता है। साथ ही दावा किया कि उसने किसी से भी ओटीपी आदि शेयर नहीं किया है।
25 हजार की निकासी का मैसेज आया
वहीं सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अंतराम ने बताया कि वह रामनगर बबैल रोड का रहने वाला है। 18 जुलाई को वह अपनी पत्नी वीना रानी के साथ जीटी रोड स्थित एक निजी बैंक के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक युवक आया, जिसने कहा कि उसने भी बैंक से लोन करवाया है, जिसके उसने रुपए निकलवाने हैं। इसके बाद अंतराम अपनी पत्नी के साथ एटीएम बूथ में चला गया। जहां बातों में उलझाकर युवक ने उनके हाथों से डेबिट कार्ड ले लिया और बदलकर दूसरा दे दिया। कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल फोन पर 25 हजार की निकासी का मैसेज आया। अंतराम ने देखा कि उसका डेबिट कार्ड बदल दिया गया और कार्ड के साथ लगी पासवर्ड की पर्ची भी आरोपी युवक साथ ले गया था।