Aaj Samaj (आज समाज),Fraud On the Pretext of Sending Abroad, पानीपत: गांव अहर निवासी धर्मबीर पुत्र रामकुमार से उसके भाई को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 54 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस टीम ने वीरवार देर सायं गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बंटी पुत्र गुरनाम निवासी शेखपुरा करनाल के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने भाई राहुल व मामले में नामजद गिरोह के साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया

थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सूदन ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी गई राशि में से उसके हिस्से में एक लाख रुपए आए थे जिनमें से उसने काफी पैसे खर्च कर दिए। आरोपी बंटी के कब्जे से बचे 45 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

अमेरिका में अच्छी नौकरी लगवा देंगे

थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सूदन ने बताया कि गांव अहर निवासी धर्मबीर पुत्र रामकुमार ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर बताया कि उसका छोटा भाई कर्मवीर 10वी पास है। गांव निवासी बलवान व सोहन पुत्र बलदेव ने गांव शेखपुरा निवासी अपने साथी राहुल पुत्र गुरनाम के साथ मिलकर सितम्बर 2021 में उससे व उसके भाई कर्मवीर से संपर्क किया। तीनों मिलकर कहने लगे कि वह उसके भाई कर्मवीर को अमेरिका में अच्छी नौकरी लगवा देंगे। जिसके लिए 20 लाख रुपए देने होगे। इसके बाद आरोपी राहुल ने गिरोह के सदस्य अपनी पत्नी परमजीत, भाई बंटी, विकाश चंद्रा हेल्दर व उसकी पत्नी दिपानविका निवासी अनीसमाली रणघाट पश्चिम बंगाल, चंचल राय पुत्र शंकर निवासी स्वामी विवेकानंद नगर नागपुर महाराष्ट्र, अरिन्दम चौधरी पुत्र अहिंद्रा निवासी गिलापोल अनिसमाली पश्चिम बंगाल व प्रदीप पुत्र सुरेश निवासी डालटन गंज पलामू झारखंड से मिलवाया।

दोनों भाईयों ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर हां कर दी

सभी आरोपी कहने लगे कि पहले भी उन्होंने काफी लड़को को अमेरिका भेजकर नौकरी दिलवाई है। दोनों भाईयों ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर हां कर दी। 29 दिसंबर 2021 को आरोपी राहुल उनके पास आकर 7 लाख रुपए ले गया। इसके बाद 13 लाख रुपए व दस्तावेज ले गया। 15 अक्टूबर 2021 को भाई कर्मवीर के पास दुबई जाने की टिकट भेजकर आरोपी कहने लगे की डांकी के जरिये अमेरिका भेजा जाएगा। इसके बाद 27 दिसंबर 2021 को आरोपी अरिन्दम चौधरी ने अपने खाते में 4 लाख 50 हजार रुपए और डलवा लिए। इसके पश्चात जनवरी 2022 में आरोपी राहुल फोन कर कहने लगा कि तुम्हारे भाई को अमेरिका पहुंचाने और अच्छी नौकरी दिलवाने के लिए और पैसों की जरूरत है। उसने और पैसे देने से मना किया तो आरोपी राहुल व उसकी पत्नी धमकी देने लगे कि खाता नंबर भेज रहे है। एक सप्ताह में अगर 22 लाख 50 हजार रुपए जमा नहीं करवाएं तो तुम्हारा भाई जो हमारी गिरफ्त में है उसका मरा हुआ मुंह देखोगे। डर के मारे उसने आरोपियों द्वारा दिए खाते में चार बार में और 20 लाख 50 हजार रुपए डलवा दिए। फरवरी 2022 में आरोपी राहुल फोन कर कहने लगा कि तुम्हारा भाई बहुत बीमार है मेरा आदमी प्रदीप जो दिल्ली में रहता है उसके खाते में 2 लाख रुपए डलवा दो ताकि तुम्हारे भाई का इलाज हो सके।

आरोपी उसके भाई को नशा एवं ड्रग्स की ओवरडोज देते थे

उसने भाई से बात करवाने के लिए कहा तो आरोप राहुल चिल्लाते हुए कहने लगा कि अभी हम इथोपिया के अस्पताल में है बात नहीं करवा सकते। 14 फरवरी 2022 को उसने 1 लाख 75 हजार रुपए खाते में डलवा दिए। आरोपी उसके भाई को नशा एवं ड्रग्स की ओवरडोज देते थे। जिसकी वजह से उसका भाई अस्पताल में भर्ती हुआ था। 21 फरवरी 2022 को पता चला की उसके भाई की मौत हो गई है। आरोपियों ने उसके भाई को ड्रग्स देकर बोलने के लाचार कर जान से मार दिया। उससे लिए गए 56 लाख 75 हजार रुपए में से आरोपियों से 1 लाख रुपए 21 जुलाई को व 1 लाख रुपए 26 जुलाई को उसके खाते में ट्रांसफर कर 7 लाख रुपए के दो चेक देकर बाकी पैसे जल्द ही वापिस देने का आश्वासन दिया। उसके बैंक जाकर अपने खाते में उक्त चैक लगाए तो वह बाउंस हो गए। चेक बाउंस बारे आरोपी राहुल को बताया तो आरोपी ने पैसे वापिस देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर झांसे में लेकर उनसे 54 लाख 75 हजार रुपए की ठगी कर ली। शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।