Fraud of 8 Lakh 74 Thousand : विदेश भेजने का झांसा देकर 8 लाख 74 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया

0
145
Panipat News-Fraud of 8 Lakh 74 Thousand
Panipat News-Fraud of 8 Lakh 74 Thousand
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud of 8 Lakh 74 Thousand, पानीपत : विराट नगर निवासी युवक को विदेश भेजने को झांसा देकर 8 लाख 74 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिला के बेलाराही से गिरफ्तार किया। आरोपी देवानंद दास पुत्र उत्तम दास निवासी बेलाराही मधुबनी बिहार ने अपने भाई धर्मानंद दास व भाभी अनिवादास के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी देवानंद दास को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मामले में नामजद महिला आरोपी अनिवादास को गत वर्ष पुलिस टीम ने शामिल जांच किया था। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी महिला ने पीड़ित के खाते में 4.50 लाख रूपए की नकदी ट्रांसफर कि गई थी।

जल्दी विदेश जाना है तो ऑफिस में एक लाख रुपए कैश जमा करवा दो

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना में विराट नगर निवासी सौरभ लीखा पुत्र रमेश चंद लीखा ने सितम्बर 2019 में शिकायत देकर बताया था कि उसकी पत्नी गगन लीखा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। पत्नी की दूसरे स्कूल में पढ़ाने वाली अनिवादास पत्नी धर्मानंद दास निवासी भाटिया कॉलोनी से जान पहचान हो गई। अनिवादास ने बताया कि उसका पति धर्मानंद दास व देवर देवानंद दास लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। वह विदेश जाना चाहता था। पत्नी ने इस बारे अनिवादास से बात की तो वह कहने लगी उसका पति व देवर तुम्हारे पति को विदेश भेज देंगे। पत्नी को यह कहते हुए अनिवादास ने अपने पति धर्मानंद का मोबाइल नंबर देकर उसे बात करने के लिए कहा। उन्होंने बात की तो आरोपी धर्मानंद ने असंध रोड पुल के नीचे किसान भवन की प्रथम मंजिल पर स्थित अपने ऑफिस दास एसोसिएटस में कागजात सहित बुलाया। कागजात लेकर वह ऑफिस गया। आरोपी धर्मानंद व देवानंद ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 50 व 25 हजार रुपए के दो चेक अपनी फर्म के नाम लेकर एक महीने बाद संपर्क करने के लिए कहा। उसने महिने बाद संपर्क किया तो आरोपी कहने लगे जल्दी विदेश जाना है तो ऑफिस में एक लाख रुपए कैश जमा करवा दो। 14 अगस्त 2016 को उसने एक लाख रुपए जमा करवा दिए।

चैक अपने खाते में लगाए तो वह सभी बाउंस हो गए

आरोपियों ने 1 दिसम्बर 2016 को उसका व पत्नी का पासपोर्ट व एक लाख रुपए का चेक ऑफिस में लेकर आने के लिए कहा। 13 दिसम्बर को उसने आरोपियों को एक लाख रुपए का चैक सौंप दिया। वीजा अप्रूवल होने की बात कहते हुए 29 दिसंबर को उससे 1.25 लाख रुपए की आरटीजीएस फर्म के खाते में जमा करवाने के साथ ही 75 हजार रुपए नगद ऑफिस में और जमा करवा लिए। जनवरी 2017 में आरोपियों से संपर्क किया तो कहने लगे की वह विदेश में है उसका काम जल्दी ही करवा देगा। जुलाई 2017 में उससे 2 लाख रुपए और आरोपियों ने जमा करवा लिए। आरोपियों के दिए समय अनुसार उसने दिसम्बर 2017 में फोन किया तो नंबर बंद मिले। आरोपियों के घर पर गया तो आरोपी धर्मानंद की पत्नी अनिवादास ने बताया दोनों विदेश गए है। जुलाई 2018 में आरोपी धर्मानंद उसको मिला तो आरोपी ने 8 लाख 74 हजार रुपए के चैक दिए। उसने उक्त चेक अपने खाते में लगाए तो वह सभी बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपियों से संपर्क करना चाहा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने विदेश भेजने के झांसे में लेकर उससे 8 लाख 74 हजार रुपए की ठगी कर ली। शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।