Fraud Gang Busted By Changing ATM Card : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
199
Panipat News/Fraud Gang Busted By Changing ATM Card 
Panipat News/Fraud Gang Busted By Changing ATM Card 
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Gang Busted By Changing ATM Card , पानीपत :  एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक आरोपी को झज्जर जिला के गांव सुर्खपुर से काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र अंशिल निवासी सुर्खपुर झज्जर के रूप में हुई।

सहायता करने बहाने उसका एटीएम कार्ड बदला

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी विक्रम 12वीं पास है। आरोपी ने अगस्त 2022 में अपने साथी साकिब निवासी धीरनकी पलवल के साथ मिलकर पानीपत रामलाल चौक के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर पैसे निकलवाने आए गांव शेरा निवासी युवक से सहायता करने बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल कर 1.32 लाख रुपए निकालने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में गांव शेरा निवासी पवन पुत्र रामस्वरूप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

दो दिन के पुलिस रिमांड पर

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने हिस्से में आए ठगी के 66 हजार  रूपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस टीम ने आरोपी विक्रम के कब्जे से बचे 20 हजार रुपए बरामद कर इसके साथी आरोपी साकिब के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए सोमवार को आरोपी विक्रम को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।आरोपी विक्रम के  खिलाफ पहले भी उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में धोखाधड़ी, लूट, आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है।
  • आरोपी को झज्जर जिला के गांव सुर्खपुर से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस
  • एटीएम बूथ पर गांव शेरा निवासी युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 1.32 लाख रुपए निकाले थे

गांव शेरा निवासी पवन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

थाना पुराना औद्योगिक में गांव शेरा निवासी पवन पुत्र रामस्वरूप ने अगस्त 2022 में शिकायत देकर बताया था कि वह रामलाल चौक पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने गया था। 20 हजार रुपए निकालने के बाद वह दूसरी बार और पैसे निकालने लगा तो किसी कारण पैसे नहीं निकले। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बूथ के अंदर आ गए। जिन्होंने सहायता करने के बहाने दोबारा से ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा और एटीएम का पिन नंबर देख लिया। दोबारा ट्रांजेक्शन करने पर भी पैसे नही निकले तो वह गांव जाने के लिए चल पड़ा। रास्ते में गांव सौदापुर के पास पहुंचा तो उसके पास फोन पर बैंक से पैसे निकलने के मैसेज आए। जिसमें 1 लाख व 32 हजार रुपए निकालने की दो ट्रांजेक्शन थी। अज्ञात दोनों युवकों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया है। पवन की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।