आर्य महाविद्यालय के चौदह विद्यार्थियों ने बनाया केयूके की टॉप टेन की सूची में स्थान 

0
397
Panipat News/Fourteen students of Arya Mahavidyalaya made place in top ten list of KUK
Panipat News/Fourteen students of Arya Mahavidyalaya made place in top ten list of KUK
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित किए गए बी.कॉम ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य महाविद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने केयूके मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। कॉलेज के सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. राम निवास ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शानदार उपलब्धि के लिए डॉ.राम निवास ने कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधि व खेल में भी अव्वल है बच्चे

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक व सांस्कृतिक और खेल कूद में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर महाविद्यालय का ही नहीं अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर रहे है
डॉ.राम निवास ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार को बी.कॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें आर्य महाविद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने केयूके की टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया जो कि हमारे लिए गौरव का विषय है।

 

 

Panipat News/Fourteen students of Arya Mahavidyalaya made place in top ten list of KUK
Panipat News/Fourteen students of Arya Mahavidyalaya made place in top ten list of KUK

इन बच्चों ने बनाया मेरिट में स्थान

उन्होंने बताया कि केयूके की मेरिट सूची में वंशिका गुप्ता ने 654 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, 653 अंक लेकर हरीश ने चौथा स्थान, 651 अंक लेकर मुस्कान ठकराल, रिया जैन और शेफाली ने संयुक्त रूप से पांचवा स्थान, 649 अंक लेकर रमन शर्मा ने छठा स्थान, 648 अंक लेकर पवित्र और श्रेयांशी ने संयुक्त रूप से सातवां स्थान, 647 अंक लेकर प्रियंका ने आठवां स्थान, 646 अंक लेकर ख्याति शर्मा, पल्लवी और श्रुति ने संयुक्त रूप से नौवा स्थान, 644 अंक लेकर सृष्टि रानी और नमीषा ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान हासिल किया।

निरंतर प्रयास विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इन चौदह विद्यार्थियों के साथ साथ तेरह और विद्यार्थियों ने भी केयूके की टॉप पंद्रह की सूची में स्थान बनाया है। डॉ.राम निवास ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थी प्रत्येक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग, मनीषा ढूढेजा, प्रेरणा बजाज, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन