चार वर्षीय अपहृत बच्चे का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

0
415
Panipat News/Four-year-old kidnapped child not found even after 24 hours
Panipat News/Four-year-old kidnapped child not found even after 24 hours
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर की बतरा कॉलोनी से अपहृत 4 वर्षीय बच्चे का 24 घंटे बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिला, हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहृत बच्चे व आरोपी महिला की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने उस कमलेश नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो आरोपी महिला को बच्चे के घर तक लाया था। पुलिस उससे लगातार गहनता से पूछताछ कर रही है और उसके बताए हर संभावित ठिकानों पर महिला तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें सफलता हासिल नहीं हुई।

10 से ज्यादा टीमें बच्चे व आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है

जानकारी मुताबिक पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें बच्चे व आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है। साइबर एक्सपर्ट टीम भी काम कर रही है। इसके अलावा महिला और बच्चे की फोटो को पुलिस ने पड़ोसी जिला एवं पड़ोस राज्यों की पुलिस से भी शेयर किया है। बच्चे की तलाश के लिए स्थानीय लोग भी रात भर से सैकड़ों जगहों को छान चुके हैं। हर संदिग्ध जगह पर दोनों को तलाशा जा रहा है। मगर, अभी तक उनका कोई भी अहम भेद नहीं लग पाया है।

एक नज़र मामले पर

बतरा कॉलोनी निवासी बच्चे नितिन की मां द्रोपती गृहिणी और पिता सोनू श्रमिक हैं। उनके दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा नितिन 4 साल का है। वह रविवार की सुबह 11 बजे नितिन गली में खेल रहा था। वह छोटे बच्चे की देखभाल कर रही थी। घर के बाहर गली में खेल रहा नितिन जब आधे घंटा तक वापिस नहीं आया तो उसे तलाश करना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस बारे में पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने भी नितिन की तलाश की। कई घंटे बाद भी जब नितिन का पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक महिला नितिन का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दी। सोनू मूल रूप से यूपी के जिला पीलीभीत के गांव लाखनलगरा का रहने वाला है। वह 3 माह पहले ही पानीपत में काम के लिए आया था।

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook