पानीपत। सोमवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया,  जिसमें आर्य कॉलेज के चार छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची स्थान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह, कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने भी बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में आर्य कॉलेज छात्रा की अंशी मान ने ने 320 अंक लेकर पांचवां स्थान, छात्रा दिवांशी सिहं ने 313 अंक लेकर छठा स्थान, अरूणीमा पाल ने 307 अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया। वहीं छात्र सुनील ने भी 301 अंक लेकर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि गत दिनों केयूके ने बीएससी नॉन मेडिकल के छठे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया था जिसमें आर्य कॉलेज की की छात्रा वंशिका ने 2711 अंक लेकर केयूके की टॉप टेन की सूची में पहला स्थान हासिल किया था।