Aaj Samaj (आज समाज),Four Lakh saplings Will Be Planted By the Forest Department, पानीपत :
सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी ने आगामी मानसून के दौरान पौधारोपण के कार्य को लेकर जिले के सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह में यानि मानसून के दौरान जिले में वन विभाग द्वारा चार लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिनमें से एक लाख पौधे शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल परिसरों में व ग्रामीण क्षेत्र में सरपंचों, पंचों तथा ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति के सदस्यों सहित जिला परिषद के सदस्य भी इस कार्य में अपना सहयोग देंगे। विवेक चौधरी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून की शुरुआत होने से पहले ही बेहतरीन तरीके से तैयारी की जाए।
लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने का काम करें
उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र में वन महोत्सव, जल शक्ति अभियान व पौधागिरी कार्यक्रम के तहत के तहत भी लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने का काम करें। वन विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत फलदार, छायादार सहित फूलदार पौधे सभी संबंधित विभागों में वितरित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण हो सके। इस अवसर पर एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. वजीर सिंह, जिला वन अधिकारी मोहनलाल वर्मा, बीडीपीओ रितु लाठर, शक्ति सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा व अनिल कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।