पानीपत के समालखा क्षेत्र में सड़क हादसों में महिला सहित चार घायल

0
338
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने हादसों की जांच शुरू कर दी है। मनोज कुमार निवासी गांव सिवाह ने बताया कि वह किसी काम के लिए कार से करहंस आया था। अंडरपास से खलीला की तरफ जा रहा था इस दौरान समालखा से पानीपत तरफ जा रही तेज रफ्तार ईको ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें उसे चोट आई वहीं इको सवार एक महिला सहित दो यात्री भी जख्मी हो गए। जिन्हें पानीपत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरा हादसा झट्टीपुर के पास हुआ। सड़क पार करते समय बरेली के रहने वाले सौरभ कुमार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह जख्मी हो गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन