आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने एम कॉम के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज की चार छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही काॅमर्स की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा, मीनाक्षी चौधरी, आस्था गुप्ता, विवेक गुप्ता, पंकज चौधरी, प्रिया गुप्ता, डॉ मनीषा नागपाल, डॉ राजेश गर्ग को बधाई दी।
मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों व आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी
आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एम कॉम तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा सिमरन गर्ग 1802 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, जिया 1765 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर, रजनी 1761 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर व दिव्या गोयल ने 1758 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल