चुलकाना धाम से दर्शन कर लौट रही 4 श्रद्धालुओं की मौत -16 घायल

0
209
Panipat News/Four devotees died in Panipat road accident -16 injured
Panipat News/Four devotees died in Panipat road accident -16 injured
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार सुबह जीटी रोड पर चुलकाना धाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई और इस दुर्घटना में 12 साल की बच्ची सहित चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 16 श्रद्धालु घायल हो गए। मृतका बच्ची की मां व छोटी बहन की गंभीर हालत के चलते निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतिका बच्ची भी गांव उझा की रहने वालीवहीं दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व मृतकों को सिविल अस्पताल पहुंचाने के साथ ही यातायात को सुचारु करवाया। जानकारी मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे  सभी श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के दर्शन कर चुलकाना धाम से वापस अपने घरों की तरफ जा रहे थे। वह सब एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे।

एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया

इस बीच पानीपत में गांव झट्टीपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत 112 को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से ट्रॉली को सीधा किया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। फिलहाल इनकी पहचान नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि चुलकाना स्थित श्री श्याम मंदिर में तीन दिवसीय फागुन महोत्सव गुरुवार को शुरू हुआ है। पानीपत सहित अन्य राज्यो, देश भर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु पैदल तो कुछ अपने वाहनों में बाबा के दर्शन करने आ रहे। शुक्रवार को भी पानीपत से श्री श्याम ध्वजा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जीटी रोड गोहाना मोड से सुबह पांच बजे शुरू की गई।