आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सेक्टर 29 पार्ट टू में डाई हाउस फैक्टरी से लाखों रुपए कीमत का धागा चोरी करने वाले 4 आरोपियों को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अंकित, दीपक, राकेश व निखिल निवासी दतौली सोनीपत के रूप में हुई है। सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया 16 अगस्त को उनकी एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक अनाज मंडी में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
धागे के 34 बोरे व 3 मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अंकित पुत्र रोहताश व दीपक पुत्र त्रिलोक निवासी दतौली सोनीपत के रूप में बताते हुए 3 अगस्त की रात गांव निवासी अपने साथी राकेश व निखिल के साथ मिलकर पानीपत सेक्टर 29 पार्ट टू में एक फैक्टरी से धागे के 34 बोरे व 3 मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में राकेश निवासी नलवा कॉलोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3 दिन के पुलिस रिमांड पर
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी अंकित व दीपक को न्यायालय से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया चोरी किया धागा राकेश ने अपने पास रखकर उन दोनों को चोरी के दो मोबाईल फोन व 5-5 हजार रुपए दिए थे। उन्होने कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए व मोबाइल फोन रास्ते में ही तोड़कर फैक दिए थे। पुलिस टीम ने आरोपी अंकित व दीपक की निशानदेही पर शुक्रवार सायं आरोपी राकेश व निखिल को जीटी रोड सेक्टर 18 कट के पास से गिरफ्तार किया।
दो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा
आरोपी अंकित व दीपक के कब्जे से बचे 4 हजार रुपए बरामद कर शनिवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वहीँ आरोपी राकेश व निखिल से पूछताछ करने व चोरी किए धागे के बोरे बरामद करने के लिए दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में नलवा कॉलोनी निवासी राकेश ने शिकायत देकर बताया था कि उसने सेक्टर 29 पार्ट टू मे डाई हाउस लगाया हुआ है, जिसमें धागे की रंगाई का काम होता है।
3 अगस्त को हुई थी चोरी
3 अगस्त की सायं करीब 9 बजे वह फैक्टरी से घर चला गया था। लेबर फैक्टरी के अंदर ही सो रही थी। सुबह जानकारी मिली फैक्टरी में चोरी हो गई। जाकर देखा तो घागे के 34 बोरे व लेबर में काम करने वाले लड़को के 3 मोबाइल फोन व 2300 रुपए नहीं मिले। अज्ञात चोर रात के समय फैक्टरी में घूसकर उक्त धागे के बोरे, मोबाइल फोन व नगदी चोरी कर ले गए। राकेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ