- स्व. सोमभाई की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या से खादी कार्यकर्ताओं द्वारा 20 घंटे की निरन्तर अखण्ड कताई की गई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। खादी जगत के भीष्म पितामह, स्वतन्त्रता सेनानी, खादी ग्रामोद्योग आयोग के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य, गुरूकुल कांगड़ी हरिद्वार के भूतपूर्व उप-कुलपति, प्रसिद्ध सर्वोदय नेता व खादी आश्रम एवं विद्या भारती माॅडर्न स्कूल के संस्थापक स्व. सोमभाई की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या से खादी कार्यकर्ताओं द्वारा 20 घंटे की निरन्तर अखण्ड कताई की गई।
स्मृति सभा का आयोजन
उसके बाद प्रातः हवन यज्ञ संजय शास्त्री द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इसके पश्चात एक स्मृति सभा का आयोजन खादी आश्रम, जीटी. रोड, पानीपत के सोमभाई हाल में किया गया। निर्मल दत्त, अध्यक्षा, खादी आश्रम पानीपत द्वारा सभा की अध्यक्षता की गई तथा सभा का संचालन अध्यापिका शालिनी ने किया। इस अवसर पर विद्या भारती मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थी एवं स्टाफ, रचनात्मक एवं खादी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ-2 नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी भाग लिया।
गांधी के सपनों को साकार करने में लगा दिया जीवन
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में निर्मल दत्त ने बताया कि सोमभाई सभी खादी कार्यकर्ताओं और खादी संस्थाओं के पिता तुल्य थे और अपने मधुर तथा सौम्य व्यवहार के कारण सारे हिंदुस्तान में अत्यंत लोकप्रिय थे। हिन्दुस्तान के स्वतन्त्रता आन्दोलन में सोमभाई कई बार जेल गए और अपना सारा जीवन गांधी के सपनों को साकार करने में लगा दिया। भारत विभाजन के पश्चात शरणार्थियों के पुनर्वास की समस्या को हल करने हेतु सरकार द्वारा जब सेंट्रल रिलीफ कमेटी का गठन किया तो उत्तर क्षेत्र के संचालन का कार्य सोमभाई को सौंपा गया।
1954 में उन्होंने खादी आश्रम की स्थापना की
शरणार्थियों की पुनर्वास समस्या हल होने के पश्चात सन् 1954 में उन्होंने खादी आश्रम की स्थापना की तथा इसे इतना व्यापक रूप दिया कि इसकी शाखा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली में भी फैल गई। वे सन् 1963 से लेकर 1980 तक सोमभाई खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य रहे एवं इस दौरान वर्ष 1977 से 1980 तक अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया। आज हमें गर्व है कि हम सोमभाई द्वारा स्थापित संस्था में काम कर रहे हैं।
पूरा खादी जगत उनसे मार्गदर्शन लेता था
विद्या भारती माॅडर्न स्कूल की प्रिंसिपल कुमारी आशा ने बताया कि सोमभाई के लिए समस्त समाज, प्रदेश एवं सम्पूर्ण राष्ट्र एक परिवार के समान था। कत्तिन एवं बुनकरों के सदा हितैषी थे। मुकेश कुमार शर्मा, सचिव, खादी आश्रम, पानीपत ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सोमभाई में देश प्रेम का जज्बा था तथा उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि सभी उसमें समाहित हो जाते थे, पूरा खादी जगत उनसे मार्गदर्शन लेता था। वह पूरा जीवन इस बात के लिए प्रयत्नशील रहे की खादी की निरंतर प्रगति होती रहे। इस अवसर पर जगदीप चन्द, अजीत पाल, ओमप्रकाश, बिशम्बर दास, ईशपाल सिंह, रोशन लाल, मीनाक्षी, अनिता आदि ने भी अपने-2 श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल