आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देवकी गाड़ी पानीपत के जीटी रोड़ पर उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही की इस हादसे से वो बाल-बाल बच गए। बिप्लब देब सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। मालूम हो कि पार्टी ने उन्हें हरियाणा का बीजेपी प्रभारी बनाया है। बिप्लब कुमार देब ने बानामालीपुर विधानसभा सीट से 2018 का चुनाव जीता था। इस सीट से चुनाव जीतकर उन्होंने 25 साल से सत्ता में बनी लेफ्ट पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंका था। एक यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता था।
बिप्लब देब को भेजा गया था राज्यसभा
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बिप्लब कुमार देब की जगह पर माणिक साहा को सीएम बना दिया था. उनकी जगह रिक्त हुई राज्यसभा सीट से बिप्लब कुमार देब को भेजा गया था। प्रदेश में यह एक रिप्लेसमेंट के तौर पर सब कुछ हुआ था। पिछले साल 15 मई को बिप्लब देब की जगह साहा को सीएम बनाया गया था। जबकि एक माह पहले ही अप्रैल 2022 में माणिक साहा को राज्यसभा सदस्य चुना गया था। इस पर खूब बवाल भी हुआ था और केंद्र सरकार के मंत्रियों के स्तर पर भी इस मामले को थामने की कोशिश हुई थी।
यह भी पढ़ें –हुडीना में विधवा महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
यह भी पढ़ें – जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित
यह भी पढ़ें – आईटीआई में आयोजित जॉब मेले में 53 प्रशिक्षुओं का किया चयन