Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu : हरियाणा सरकार से जुड़ा कोई भी काम बिना घूस और कमीशन दिए बगैर संभव नहीं : सचिन कुंडू

0
193
Panipat News/Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu
Panipat News/Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu
Aaj Samaj (आज समाज),Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu,पानीपत : हरियाणा में कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश प्रधान उदयभान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक चल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जा कर संवाद स्थापित कर रहे है और कांग्रेस के जनलाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में पानीपत जिले के हल्का पानीपत ग्रामीण में हरियाणा युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुंडू भी लगातार जनता के जनसंवाद स्थापित कर रहे हैं और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई समेत जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठा रहे हैं।

जनता सब देख रही है

सचिन कुंडू ने हल्का पानीपत ग्रामीण के गांव पलहेड़ी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत जनता को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में चल रही बीजेपी-जेजेपी की सरकार को जनसरोकार के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है, आज प्रदेश की जनता महंगाई, छात्र-नौजवान बेरोजगारी,किसान बीमा कंपनियों के लूट से परेशान हैं तो वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के लोग सरकारी महकमों को कैसे लूटें, इसकी योजनाएं बनाने में व्यस्त रहते हैं। आज हरियाणा सरकार से जुड़ा कोई भी काम बिना घूस और कमीशन दिए बगैर संभव नहीं है, खट्टर-दुष्यंत की यह जनविरोधी सरकार भ्रष्टाचार के मामलें में देश में नंबर 1 पर है। उन्होंने आगे कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा हर क्षेत्र में अग्रणी था, प्रदेश के खिलाड़ियों को भरपूर मान- सम्मान मिलता था आज हमारे खिलाड़ी जो अपने न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें सड़कों पर घसीटा जा रहा है, उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है, जनता सब देख रही है।

मोदी सरकार की विदाई तय

आने वाले 2024 के चुनाव में खट्टर-दुष्यंत के विदाई के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार की विदाई तय है। सचिन कुंडू का कहना है कि कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ के माध्यम से राज्य के लोगों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए काम करेगी। इस पहल के तहत, हम समाज के सभी वर्गों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग, आपदा प्रबंधन और अधिक के क्षेत्र में सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखेंगे। इस मौके पर दीपक खटकड़ (पूर्व हल्का प्रधान), पूर्व सरपंच ऋषिपाल, मोहित बिंजोल (युवा जिला अध्यक्ष) सतपाल रोड, पूर्व सरपंच राजेंद्र, संदीप बुडशाम, नरेंद्र बजाज, मुकुल, दयानंद, राजीव, संदीप त्यागी सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।