Aaj Samaj (आज समाज),Former District Councilor Jogendra Swami,पानीपत: जब तक शहर पूरी तरह से गोवंश फ्री नहीं हो जाता तब तक लड़ते रहेंगे लड़ाई। आज सीनियर डिप्टी मेयर के यहां गाडा खूंटा आगे मेयर, विधायक सांसद और अधिकारियों के घर के बाहर भी गाड़ेंगे खूटे। यह बात जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने अपने साथियों के साथ दुष्यंत भट्ट सीनियर डिप्टी मेयर के घर के बाहर खुटागाड़ कर गोवंश बांधकर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिन-प्रतिदिन शहर में हादसों के चलते लोगों की जिंदगी जा रही है, उसमें जनप्रतिनिधि और प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने का कार्य कर रहा है।
सीनियर डिप्टी मेयर के घर के बाहर खूटा गाड़ा
उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को नगर निगम कार्यालय से सांड विवाह करवाया गया। उससे कोई सबक नहीं लिया। 16 मई को पार्षद लोकेश नागरू के यहां खुटागाड़ा गया, तब शहर के लोगों को आश्वासन मिला। शनिवार को सीनियर डिप्टी मेयर के घर के बाहर खूटा गाड़ा है और यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि अब भी आप जाग जाओ यह पूरे शहर की पीड़ा है। कल को इस चपेट में आप और आपके बच्चे भी आ सकते हैं, क्या तभी आपको अकल आएगी। उन्होंने कहा कि हम कोई शोहरत बढ़ाने के लिए यह कार्य नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने शहर के प्रति हम लोगों की यह पीड़ा है।
सीनियर डिप्टी मेयर और पूर्व पार्षद में हो गई झड़प
दुष्यंत भट्ट द्वारा खुटागाड़ कर सांड बांधने के अभियान को जोगिंदर स्वामी द्वारा अपनी टीआरपी बढ़ाने का काम बताया और कहा कि वे इस बारे में गौशाला के प्रधानों से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाने पर ध्यान लगाते ना कि हमारे घरों के बाहर खूंटा गाड़ने का काम करते। जिस पर जोगिंदर स्वामी द्वारा पलटवार करते हुए कहा इस कार्य की जिम्मेवारी नगर निगम की है ना कि हम आम नागरिकों की। यह टीआरपी बढ़ाने का काम आप लोगों का है। हमने चुनाव नहीं लड़ रहे, हम आम लोगों की समस्याओं को लेकर चल रहे हैं। जो आप लोगों द्वारा पैदा की गई हैं। गौशालाओं के प्रधानों से मिलने का आपका कार्य है।
जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा
दुष्यंत भट्ट सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि हम इस समस्या पर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। गौशाला बनाने के लिए राज्य सरकार को फंड जारी करने के लिए लिखकर भेजा है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। शुरुआत से ही शांतिपूर्ण तरीके से चले आ रहे आंदोलन के बीच आज दुष्यंत भट्ट के आवास के बाहर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनात की गई थी। इस अवसर पर डीपी ग्रोवर, रणजीत भोला, सरदार कंवलजीत सिंह, अजय राणा, नरेंद्र बैरागी, मनोज पाल, कुणाल कपूर, सुरेश नारंग, विनोद वधवा, विक्की शर्मा, सोमनाथ बुद्धि राजा, मनजीत मलिक, महावीर प्रजापत, सुरेश सैनी, कमल, धनंजय, वेदपाल संधू , ईश्वर बैरागी, मनोज रहेजा सरदार हरदीप सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन
यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद