Aaj Samaj, (आज समाज),Former Chief Minister Omprakash Singh Chautala, पानीपत : शुक्रवार को  पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चौधरी ओमप्रकाश सिंह चौटाला का गंगा हैचरी भालसी पहुंचने पर इनेलो प्रधान महासचिव हरियाणा किसान प्रेम सिंह भालसी व डॉ नवीन नैन भालसी ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान चौधरी ओमप्रकाश सिंह चौटाला जी ने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल 36 बिरादरी के संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रही है और आगे भी रहेगी, साथ ही इनेलो पूरे हरियाणा प्रदेश में परिवर्तन पद यात्रा भी कर रही है,जिससे प्रत्येक जिले व हल्के में जाकर लोगों से मिल रहे है व सभी आमजन की समस्याओं से रूबरू हो रहे है।

 

 

Panipat News/Former Chief Minister Omprakash Singh Chautala

युवा वर्ग आज भय व परेशानी के माहौल में जी रहा है

इस दौरान चौधरी प्रेम सिंह भालसी ने बताया कि ताऊ देवीलाल के विचारों पर चलने वाली इनेलो पार्टी ने सभी वर्ग के लोगों के हित के लिए बहुत से नियम व क़ानून बनाए है, जिससे आम जन तक सबके घरों में इसका लाभ पहुँच रहा है, उदाहरणतः पैशन के रूप में बुजुर्गों को सम्मानित करने व चौपाल के रूप में सभी वर्ग के लिए काम किया है। डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज के समय युवा वर्तमान सरकार की ग़लत नीतियों के कारण विदेश की तरफ़ रूख हो रहा है, युवा वर्ग आज भय व परेशानी के माहौल में जी रहा है,व बेरोजगारी के कारण नशे व अपराध की तरफ़ बढ़ रहे है,हमें समय रहते युवाओं के भविष्य की तरफ सोचने की सख्त ज़रूरत है। इस दौरान कर्ण सिंह बांगड, महाबीर सिंह देशवाल, श्रीभगवान बांगड, भूपेन्द्र नैन, दर्शन सिंह, सैण्डी, संदीप नारा, विजय दुहन, सवीन नैन, ईश्वर अटावला आदि मौजूद रहे।