Former Candidate of Congress Party Sanjay Agarwal : टीम संजय अग्रवाल एवं युवा इकाई से वार्ड 18 के प्रधान घोषित

0
395
Panipat News/Former Candidate of Congress Party Sanjay Agarwal
Panipat News/Former Candidate of Congress Party Sanjay Agarwal

Aaj Samaj, (आज समाज), Former Candidate of Congress Party Sanjay Agarwal, पानीपत :सोमवार को पानीपत शहरी विधानसभा के कांग्रेस कार्यालय में टीम संजय अग्रवाल एवं युवा टीम संजय अग्रवाल से वार्ड नंबर 18 के प्रधान पद पर नियुक्ति की गई। इस दौरान पानी पर सारी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल द्वारा टीम संजय अग्रवाल से वार्ड नंबर 18 के प्रधान पद पर लक्षित खुराना और युवा टीम संजय अग्रवाल से अनिकेत सैनी उर्फ अक्की को वार्ड 18 से प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी।

 

देश व प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी की सरकार होगी

वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल द्वारा दोनों प्रधानों लक्षित खुराना एवं अनिकेत सैनी को लेटर देकर पद सौंपा। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार से आज पानीपत के अंदर मौजूदा सरकार द्वारा दिन-रात भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसे में युवाओं से झूठे वादे करके फैलाया जा रहा है। जिससे तंग आकर सैकड़ों की संख्या में युवा साथी कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं है जब देश व प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी की सरकार होगी। युवाओं के पास फिर से रोजगार होगा। हर घर खुशियां ली होगी।

 

युवा टीम संजय अग्रवाल की पूरी इकाई को खड़ा किया जाएगा

टीम संजय अग्रवाल से वार्ड 18 का प्रधान बनने पर लक्षित खुराना एवं अनिकेत सैनी ने बताया कि जिस प्रकार से जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है। मैं इस पर पूर्ण रूप से कार्य करूंगा। पानीपत के अंदर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल को मजबूत करने का कार्य सदैव करते रहेंगे। बहुत जल्दी वार्ड नंबर 18 जी टीम संजय अग्रवाल एवं युवा टीम संजय अग्रवाल की पूरी इकाई को खड़ा किया जाएगा, ताकि कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल को पानीपत शहरी विधानसभा पर मजबूत कर सके। इस दौरान टीम संजय अग्रवाल से जिला प्रधान राहुल शर्मा, कांग्रेस सेवा दल से शहरी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, अंकित गहलोत, गौतम अग्रवाल, प्रिंस लठवाल, अभिषेक सैनी, संदीप सैनी, गोविंद शर्मा आदि साथी मौजूद रहे।