Panipat News इनरव्हील क्लब पानीपत की नई कार्यकारिणी का गठन, भूमिका गुप्ता बनी क्लब की नई प्रधान

0
117
Panipat News Formation of new executive of Innerwheel Club Panipat, Bhumika Gupta becomes the new head of the club

पानीपत। इनरव्हील क्लब पानीपत 41 साल से सामाजिक उत्थान के कार्यों को करते हुए अपनी सेवाएं दे रहा है। इस परंपरा का निर्वाह करते हुए नए सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन बहुत धूमधाम से होटल गोल्ड में किया। जिसमें भूमिका गुप्ता ने इनर व्हील क्लब पानीपत की 41वीं प्रधान के रूप में पद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद कुमार सचिव की पत्नी नीरू प्रमोद विज तथा विशेष अतिथि जिला एक्सटेंशन सर्विस आॅफिसर पीडीसी सीमा चोपड़ा, पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट अनुराधा कालरा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके एवं इनरव्हील प्रार्थना के साथ हुआ। तदोपरांत वर्ष 2024-25 के लिए भूमिका प्रधान, रेणु गुंबर उपप्रधान, सुरेखा कुमार सचिव, रंजू ढींगरा ने कोषाध्यक्ष, शीतल सिंगला ने आई एस ओ, आकांक्षा जैन ने एडिटर का पदभार संभाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन अंजली दिलौरी ने किया। पूर्व प्रधान डॉ पूजा मेहंदीरत्ता ने ने क्लब की गत वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट पेश की तथा उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमें मुख्य डिस्ट्रिक्ट की बिगेस्ट ट्रॉफी व आठ पुरस्कार अन्य समितियों में अर्जित किए। पूर्व प्रधान डॉ पूजा ने नवनिर्वाचित प्रधान भूमिका को कॉलर पहनाकर पद हस्तांतरित किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूमिका गुप्ता ने क्लब के नए सत्र के कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया इस वर्ष महिला सशक्तिकरण, शिक्षा ,चिकित्सा क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाएंगें। डॉक्टर पूजा द्वारा निजाम पुर सरकारी विद्यालय को छत की मरम्मत के लिए राशि ,कुष्ठ आश्रम सौदापुर का राशन, एक जरूरतमंद को व्हीलचेयर, दो महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन तथा अन्य प्रोजेक्ट किए गए। मुख्य अतिथि नीरू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूमिका को प्रोत्साहित किया तथा अनुराधा कालरा, सीमा चोपड़ा ने भी आशीर्वाद वचन दिए। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को खूब सराहा। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। हरियाली तीज का त्यौहार भी सभी सदस्यों ने खूब नाच कर, गा कर एवं झूले झूल कर मनाया।
महिलाएं परंपरागत परिधानों में हरे एवं लाल रंगों में सज धज कर आई। तम्बोला, अंताक्षरी एवं रैंप वॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।