आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को आर्य बाल भारती स्कूल में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सिवाह सरपंच रणदीप आर्य को प्रधान चुना गया। वहीं पर उपप्रधान रवि अहलावत, प्रबंधक राजेन्द्र जागलान, कोषाध्यक्ष महताब आर्य रिसालू को बनाया गया। नई कार्यकारिणी को आर्य समाज का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रणदीप आर्य ने कहा कि स्कूल में सभी स्टॉफ मैंम्बर को लेकर साथ चलेंगे और विद्यालय को नई उंचाईयों पर लेकर जाएंगे। इस मौके पर रविन्द्र कादियान, डा. रमेश कुमार, सुभाष आर्य, दीपांशु जागलान, कर्णसिंह, राहुल आर्य, ओमपाल आर्य, सुरेन्द्र आर्य, कपिल आर्य, प्रिंसीपल रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।