एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत की सलाहकार समिति का गठन
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हैड आफिस भिवानी (रजि. 292)थर्मल यूनिट पानीपत की मिटिंग यूनियन कार्यालय में सर्कल सेक्रेटरी सोमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन यूनिट सेक्रेटरी दर्शन लाल ने किया, जिसमें सर्वसम्मति से एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत की सलाहकार समिति का गठन किया गया। जिसमें सुरेंद्र छिल्लर को लगातार दूसरी बार चैयरमैन, वाईस चैयरमैन देसराज बोहत, राकेश बुरा एवं सिलक राम को सलाहकार, नीरज रोहिल्ला व अश्विनी कुमार को सलाहकार समिति का सदस्य और राकेश शर्मा को प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
अधिकार और मांगों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे
नवनियुक्त चेयरमैन सुरेंद्र छिल्लर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यूनियन के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में कर्मचारियों के हक अधिकार और मांगों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया, राजेंद्र लाठर, सुधीर शर्मा, अशोक खासा, सुनील सैनी, जयवीर शर्मा, धर्मवीर नेहरा, संजय पांचाल, चन्द्रपाल चांवरिया, संदीप कुमार, विनोद पाल, सुखबीर लठवाल, जयदीप हुड्डा, सुभाष शर्मा, आदि उपस्थित रहे।