Formal Completion of 20-Day Folk Dance School : खून और पसीने से लिखनी पड़ती है सफलता की किताब : सुरेश आर्य

0
191
Panipat News/Formal Completion of 20-Day Folk Dance School
Panipat News/Formal Completion of 20-Day Folk Dance School
Aaj Samaj (आज समाज),Formal Completion of 20-Day Folk Dance School,पानीपत : हरियाणा कला परिषद रोहतक मण्डल के सौजन्य से 20 दिवसीय लोक नृत्यशाला का विधिवत समापन हो गया, जिसमें मुख्यातिथि जिला पार्षद वाइस चेयरमेन सुरेश मलिक आर्य मौजूद थे। मुख्यातिथि का स्वागत स्कूल के प्रधानाचर्या डॉक्टर रविंद्र डिकाडला एवं रोहतक कला मंडल की कोऑर्डिनेटर रजनी बेनीवाल और स्कूल के प्रशिक्षक मुकेश शास्त्री, जयपाल शर्मा, संदीप कल्याण, मनोज मान, सुमन, सुनीता, रजनी, रितु, अर्चना ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

नृत्य कार्यशाला का प्रयास पूरी तरह सफल एवं सार्थक रहा

कोऑर्डिनेटर रजनी बेनीवाल ने कहा हरियाणवी लोक नृत्य कार्यशाला का प्रयास पूरी तरह सफल एवं सार्थक रहा। कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को प्रशिक्षित कर नृत्य के गुर सिखाए गए। मुख्यातिथि सुरेश आर्य ने कहा इन कार्यशालाओं से प्रतिभागी युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है और उनकी प्रतिभा को तराशा जाता है, ताकि उनकी कला को उचित मंच मिले और वे अपनी प्रतिभा की चमक को बिखेर सके। ऐसी कार्यशाला में भाग लेने से आने वाले समय में श्रेस्ठ कलाकारों की नई पीढ़ी का निर्माण होता है। विद्यालय के प्रधानाचर्य एवं समस्त स्टाफ़गण ने हरियाणा कला परिषद की भूरी भूरी प्रशंसा एवं धन्यवाद किया।